Gorakhpur

Mar 26 2023, 19:25

*पुरानी पेंशन बहाली हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ*

गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और आचार्य का कार्य उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ल ने किया। इस यज्ञ में कर्मचारियों के परिवार के लोग भी शामिल रहे। 

इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी कर्मचारी सपरिवार यज्ञ भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे सरकार शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करें।आचार्य मदन मुरारी शुक्ल ने वैदिक मंत्रोचार से यज्ञ व हवन का कार्य संपन्न कराया।

इस अवसर परअश्वनी श्रीवास्तव, गोविंद जी, वरुण बैरागी,राजेश सिंह,कनिष्क गुप्ता, रिजेश श्रीवास्तव रवि, अशोक गुप्ता, महेंद्र चौहान, जामवंत पटेल, रमेश भारती, राममिलन पासवान, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Mar 24 2023, 21:50

*कानरा में आत्मनिर्भर भारत की चुनौतियां और संभावनाएं विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही में सेमिनार हाल मे आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य शुभारंभ हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक प्रोफेसर ब्रम्हदेव ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान संदर्भ में भारत को तकनीकी रूप से प्रतिस्पर्धी बनाने और वैश्विक पटल पर शीर्ष पर स्थापित करने हेतु उसका आत्मनिर्भर होना आवश्यक है।

हमारा देश चीन की तरह सीमा के विस्तारवादी नीति का समर्थन नहीं करता अपितु आत्मनिर्भरता को सशक्त करने के मार्ग का अनुसरण कर रहा है।स्थानीय वैशिष्ट्य के सन्दर्भ में उन्होंने यह भी कहा कि भदोही जनपद के इतिहास के पुर्नलेखन की आवश्यकता है।यह भी आशा व्यक्त किया कि इस संगोष्ठी में आत्मनिर्भर भारत के विभिन्न मुद्दों एवं उनसे जुड़ी चुनौतियों पर विद्वत चर्चा से एक सार्थक परिणाम अवश्य प्राप्त होगा।

सेमिनार के बीज वक्ता(Key note Speaker) के रूप में बोलते हुए बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर अखिल मिश्रा ने कहा कि हमारी संस्कृति सदियों से ही आत्मनिर्भर रही है।इसके पूर्व हमारी चौथी पंचवर्षीय योजना में भी स्व-स्फूर्त की धारणा अस्तित्व में आयी थी ।वर्तमान सरकार द्वारा क्रियान्वित आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य विशिष्ट है क्योंकि इसमें हम उत्पादन को अपने देश के लिए ही नहीं अपितु वैश्विक जगत से भी संकलित और संकल्पित करते हैं।

उन्होंने स्वामी विवेकानंद के उठो,जागो और स्वावलंबी बनो को उदधृत करते हुए बताया कि सरकार इसी भावना को चरितार्थ करने हेतु स्टार्टअप्स इंडिया, स्किल इंडिया के साथ मेक इन इंडिया अभियान को सशक्त कर रही है।उन्होंने यह भी कहा कि देश में चाईनीज उत्पादों का बहिष्कार तभी हो सकता है जब हम सभी भारतीय महात्मा गांधी के स्वदेशी जागरण की भावना को अपनायेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि आत्मनिर्भर भारत की मूल थीम ही लोकल फॉर ग्लोबल है।विशिष्ट अतिथि के रूप में बी.एच.यू. वाराणसी से उपस्थित डॉक्टर अवधेश सिंह ने आत्मनिर्भर भारत के समक्ष विद्यमान प्रमुख चुनौतियों की चर्चा की।दूसरे विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय टोडरपुर हरदोई के प्राचार्य डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में आत्मनिर्भरता को समझाते हुए बताया कि सरकार इस उद्देश्य के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से बजटीय आवंटन भी सुनिश्चित कर रही है।

हाल ही में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट उसी दिशा में किया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास है।उद्घाटन सत्र के प्रारम्भ में महाविद्यालय के

प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप नारायण डोंगरे ने मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थित  अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि हमारा देश संक्रमण की अवस्था से गुजर रहा है और ऐसे में आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना और उसका क्रियान्वयन देश को वैश्विक ऊँचाई पर ले जाने वाला होगा।

विषय प्रवर्तन का कार्य डॉक्टर महेन्द्र कुमार ने किया।सत्र के शुभारम्भ के पूर्व उपस्थित मुख्य और विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर प्रारम्भ किया गया।प्राचार्य द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का बैज अलंकरण , पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया।संगोष्ठी में अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।तकनीकी सत्र में उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के डॉक्टर ज्ञान प्रकाश यादव के अतिरिक्त डॉक्टर किरण शर्मा, डॉक्टर भारतेन्दु द्विवेदी तथा डॉक्टर कमाल अहमद सिद्दिकी एवं डॉक्टर बालकेश्वर ने आत्मनिर्भर भारत की चुनौतियों एवं संभावनओं के विभिन्न पक्षों पर अपने महत्वपूर्ण विचारों को प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया।

इस संगोष्ठी के संयोजक डॉक्टर रमेश चन्द्र यादव थे।इस अवसर पर सभागार में डॉक्टर कमाल अहमद सिद्दीकी, डॉक्टर भारतेन्दु द्विवेदी,प्रोफेसर शुभा श्रीवास्तव, प्रोफेसर किरण शर्मा, प्रोफेसर आर.पी.यादव, प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार यादव,प्रोफेसर घनश्याम मिश्र, प्रो.बालकेश्वर,प्रोफेसर अरूण कुमार कुशवाहा, प्रोफेसर कामिनी वर्मा, डॉक्टर रश्मि सिंह, डॉक्टर कल्पना अवस्थी,डॉक्टर विनोद यादव,डॉक्टर अंजू वर्मा, डॉक्टर मनोज कुमार अवस्थी, डॉक्टर महेन्द्र त्रिपाठी, डॉक्टर जय प्रकाश शर्मा, डॉक्टर दीप नारायण मिश्र,डॉक्टर रविन्द्र पाण्डेय, डॉक्टर आनन्द,डॉक्टर सुशील,डॉक्टर रत्नेश सोनी,डॉक्टर श्रीप्रकाश, डॉक्कर अर्चना, डॉक्टर मनोज यादव,डॉक्टर आलोक रंजन,डॉक्टर अरूण कुमार, डॉक्टर इंग्लेश भारती,डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार डॉक्टर लोकपति त्रिपाठी, डॉक्टर सन्तोष आर्य, डॉक्टर अजय सिंह, डॉक्टर मोनिका, डॉक्टर ईरा त्रिपाठी, डॉक्टर संजय कुमार, डॉ.विकाश, डॉक्टर प्रतीक जान्हवी त्रिपाठी,डॉक्टर अजहरुद्दीन,डॉक्टर सूर्य नाथ खरवार, डॉक्टर ज्योति तथा डॉक्टर राजेश आदि महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के साथ ही अन्य महाविद्यालयो से डॉक्टर अवधेश सिंह यादव, डॉक्टर सर्वेशानन्द, डॉक्टर पंकज सिंह, डॉक्टर राजेश दूबे, डॉक्टर विजय बहादुर यादव आदि उपस्थित थे।

मंच पर संगोष्ठी के आयोजक सचिव के रूप में डॉक्टर चन्द्रभान, डॉक्टर अतिशयेन्द्र, डॉ.अभिमन्यु व डॉक्टर मेघना त्रिपाठी के साथ सह- संयोजक के रूप में डॉक्टर महेन्द्र कुमार ,डॉक्टर धीरेंद्र, डॉक्टर निधि खन्ना और डॉक्टर विवेक मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विष्णु कान्त त्रिपाठी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अतिशयेन्द्र कौशल ने किया।

Gorakhpur

Mar 24 2023, 21:29

मुकद्दस रमज़ान का पहला रोजा व जुमा अल्लाह की इबादत में बीता

गोरखपुर। मुकद्दस रमज़ान के पहले जुमा की नमाज शहर की छोटी-बड़ी सभी मस्जिदों में अमन, शांति व तरक्की की दुआ के साथ अदा की गई। 

मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक, दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद नार्मल, मस्जिद सुब्हानिया तकिया कवलदह, गाजी मस्जिद गाजी रौजा, जामा मस्जिद रसूलपुर, सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर, मक्का मस्जिद मेवातीपुर, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर, गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर सहित सभी मस्जिदों में भीड़ उमड़ी।

जुमा के नमाज की तैयारी सुबह से शुरु हो गई। लोगों ने गुस्ल किया। साफ सुथरे कपड़े पहने। इत्र लगाया। सिर पर टोपी सजाई। अज़ान होने से पहले ही बच्चे, नौजवान व बुजुर्गों ने मस्जिदों की ओर कदम बढ़ाए, ताकि पहली सफ में जगह मिल जाए।

अज़ान से पहले नमाजियों से मस्जिदें भरनी शुरु हो गई। अज़ान होने तक मस्जिदे नमाजियों से भर गई। इसके बाद नमाजियों ने सुन्नत नमाज अदा की। मस्जिद के इमामों ने तकरीर पेश की। रोजे के फजाइल बयान किए। मिम्बर पर खड़े होकर जुमा का खुतबा दिया। जुमा की नमाज अदा हुई। सुन्नत व नफ़्ल नमाज पढ़ी गई। सलातो-सलाम पढ़ा गया। घरों में महिलाओं ने नमाज अदा कर कुरआन-ए-पाक की तिलावत की। पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर दरुदो-सलाम पेश किया गया। 

पहला रोजा इस तरह गुजारा 

चारों तरफ माह-ए-रमजान की रौनक है। शुक्रवार की सुबह लोगों ने मिलकर सहरी खाई। तहज्जुद की नमाज पढ़ने के बाद फज्र की नमाज अदा की गई। कुरआन शरीफ की तिलावत की। तस्बीह व दुआ मेें अल्लाह की हम्दो सना बयान की।

मस्जिदों में सलातों सलाम पढ़ा गया। सुबह से ही लोग इबादत में मश्गूल हुए तो यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। शहर की हर मस्जिद में नमाजियों का तांता लगा रहा। घरों में महिलाओं ने नमाज पढ़ी व कुरआन शरीफ की तिलावत की। चूंकि रमजान के तीस दिनों को तीन हिस्सों में बांटा गया है यानी रहमत, मगफिरत, जहन्नम से आजादी। पहला अशरा रहमत का चल रहा है, इसलिए सभी अल्लाह तआला की रहमत से मालामाल होना चाह रहे हैं।

शाम के समय घरों में महिलाओं ने इफ्तार के विभिन्न पकवानों को बनाना शुरु किया। असर की नमाज घरों व मस्जिदों में अदा की गई। इफ्तार तैयार होने के बाद मुसाफिरों व गरीबों के लिए मस्जिदों में भेजी गई। दोस्त अहबाब में भी भेजी गई। शाम को सभी ने एक दस्तरख्वान पर इफ्तार कर, दुआ मांगी। पूरा दिन यानी पहला रोजा अल्लाह की इबादत में गुजारा। तरह-तरह के शर्बत, चिप्स, चना, पकौड़ी व फल वगैरा ने दिन भर की भूख को छूमंतर कर दिया।

इफ्तार करने के बाद छोटे से लेकर बड़ों ने मगरिब की नमाज अदा की। थोड़ा आराम किया फिर रात में एशा, तरावीह, वित्र एवं नफ्ल नमाज पढ़ी। यह शमां पूरे माह इसी तरह बरकरार रहेगा। नखास, घंटाघर, रेती, शाह मारूफ वगैरा की फिजा देखते ही बन रही है। सेवई व खजूर, सहरी-इफ्तारी की दुकानें सज चुकी हैं। तरावीह की नमाज के बाद उन पर भीड़ उमड़ रही है। 

जुमा की नमाज के बाद 'तज्किरा सैयदना अमीर मुआविया' पुस्तक का विमोचन

मजलिस असहाबे कलम गोरखपुर द्वारा प्रकाशित 'तज्किरा सैयदना अमीर मुआविया' नामक पुस्तक का विमोचन चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में जुमा की नमाज के बाद उलमा किराम द्वारा किया गया। पुस्तक में इस्लाम धर्म के ताल्लुक से कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक बातों का उल्लेख किया गया है।

युवा लेखक कारी मोहम्मद अनस रज़वी द्वारा लिखी गई पुस्तक 'तज्किरा सैयदना अमीर मुआविया' के विमोचन के अवसर पर गोष्ठी हुई। जिसमें मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि आधुनिक युग में इस्लामी तालीम आसान जुबान में पेश करके कारी अनस ने बहुत ही उम्दा काम किया है।

हर दौर में इस्लाम धर्म के विद्वान इस्लामी शिक्षा को आम और सादा जुबान में पेश करते रहे हैं। पुस्तक में अमीरुल मोमिनीन हजरत सैयदना अमीर-ए-मुआविया की ज़िंदगी को संक्षेप में ठोस प्रमाणों के हवाले से पेश किया गया है। इस पुस्तक से अहले सुन्नत व जमात के अकीदे की हिफाजत में मदद मिलेगी। इस पुस्तक को सभी को पढ़ना चाहिए।

पुस्तक के लेखक कारी मोहम्मद अनस रज़वी ने बताया कि अवाम को कुरीतियों से बचाने तथा सही रास्ते पर लाने के लिए पुस्तक लिखी गई है। इस मौके पर मुफ्ती मेराज अहमद कादरी, मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी, मौलाना महमूद रज़ा कादरी, नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी, हाफिज आमिर हुसैन निज़ामी, हाफिज रहमत अली निजामी, सैयद नदीम अहमद, अली गजनफर शाह, समीर अली आदि मौजूद रहे।

तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्पलाइन नंबरों पर शुक्रवार को सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज़, रोज़ा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए। उलमा-ए-किराम ने क़ुरआन व हदीस की रोशनी में जवाब दिया। इन नम्बरों पर आप भी सवाल कर जवाब हासिल कर सकते हैं : 9956971232, 7860799059, 8896678117, 7388095737, 8563077292, 8249333347, 9598348521, 9616089661

Gorakhpur

Mar 24 2023, 21:23

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विभिन्न मन्दिरों में अखण्ड रामायण एवं दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन

गोरखपुर। चैत्र/बासन्तिक नवरात्रि के अवसर पर शासन के आदेशानुसार जनपद के विभिन्न मन्दिरों में अखण्ड रामायण एवं दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी, गोरखपुर महोदय के मार्गदर्शन में जनपद के 10 प्रमुख मन्दिरों में माॅं तरकुलही देवी मन्दिर, तरकुलहा, श्री हनुमान मन्दिर, बेतियाहाता, बाबा शिव शक्ति सर्वेश्वर सिद्ध पीठ, राजेन्द्र नगर, गोरखनाथ, पंचमुखी हनुमान मन्दिर, देवरिया बाईपास, तारामण्डल, दुर्गा मन्दिर अलीनगर, समयमाता मन्दिर, फुलवरियाॅं, जंगल कौड़िया, लक्ष्मीनारायण मन्दिर, खूनीपुर, हनुमान मन्दिर, गोरखनाथ, (थाने के सामने), श्री रामजानकी मन्दिर, जाफरा बाजार एवं काली मन्दिर, शाहपुर, गोरखपुर का चयन किया गया। 

  

पंचमुखी हनुमान मन्दिर, तारामण्डल, गोरखपुर में अखण्ड रामायण एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। अखण्ड रामायण में रामायण पाठ करने वाले कलाकारों/पंडितों द्वारा पाठन किया जा रहा है एवं पुरोहित पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है।

24 घंटे के अखण्ड रामायण पाठ के उपरान्त पूर्णाहुति होगी और हवन पूजन किया जायेगा। उक्त अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ रही। बड़े उत्साह के साथ लोगों ने कहा कि सरकार की यह पहल सराहनीय है और इस तरह से शहर के विभिन्न मन्दिरों में भक्तों में उत्साह और बढ़ गया है। 

 

उक्त अवसर पर मन्दिर प्रबन्धन के महामंत्री सुरेन्द्र सिंह, मुख्य पुजारी संजय दूबे, राकेश श्रीवास्तव, सदस्य, उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, अमर श्रीवास्तव आदि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Mar 24 2023, 21:19

*असुरन की 70 दुकानों पर चला बुलडोजर, कराया गया अतिक्रमण मुक्त*

गोरखपुर। प्रशासन इन दिनों अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त है। प्रमुख चौराहे असुरन पर बनी 70 अवैध दुकानदारों को नगर निगम द्वारा नोटिस दे कर अल्टीमेटम दे दिया गया था जिसे शुक्रवार को सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम असुरन चौराहे पर पहुंचकर नोटिस दिए हुए दुकानों को ध्वस्त करा दिया ।

जिससे जाम के झाम से आम जनमानस को मुक्ति मिल गई जहां कुछ दुकानदारों ने अपना विरोध भी दर्ज कराया कि हमें रेलवे के पीछे जमीने खाली हैं वहां बनाकर दे दिया जाए जिससे हम लोगों का रोजी-रोटी व जीविकोपार्जन चलता रहे लेकिन आज आम जनमानस को ध्यान में रखते हुए अवैध 70 दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया।

असुरन से मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। असुरन पर वर्तमान समय में बहुत जाम लग रहा है। इस समस्या से राहगीरों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चौराहे के चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम व रेलवे ने लगभग 70 दुकानों को तोड़ने का नोटिस जारी किया था। इसमें रेलवे की 40 व नगर निगम की लगभग 30 दुकानें हैं।

असुरन- पिपराइच रोड पर कुछ निजी दुकानदारों को भी नोटिस दिया गया था प्रशासन की टीम ने एक- एक दुकानदार को नोटिस देकर दुकान खाली करने को कहा था बुलडोजर चलने से पहले दुकानदारों ने अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर निगम का बुलडोजर असुरन चौराहे की 70 दुकानों को ध्वस्त करा दिया जिससे आवागमन सुचारू रूप से चल सके।

Gorakhpur

Mar 24 2023, 17:04

*विश्व क्षय रोग दिवस पर निकाली गयी जनजागरूकता रैली*

गोरखपुर। टीबी मरीजों को ढूंढने और उनका इलाज करवा कर स्वस्थ बनाने में कोई भी व्यक्ति मददगार हो सकता है । इसके लिए प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान है । अगर कोई गैर सरकारी व्यक्ति नये टीबी मरीज की सूचना देता है और जांच के बाद टीबी की पुष्टि होती है तो ऐसे सूचनादाता को 500 रुपये देने का प्रावधान है ।

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर दी । इससे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) ने जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और टीबी उन्मूलन में सामुदायिक सहयोग की अपील की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीबी का वर्ष 2025 तक टीबी का उन्मूलन तभी संभव है जबकि सरकारी प्रयासों के साथ गैर सरकारी प्रयास भी जुड़ जाएं । यही वजह है कि अगर कोई निजी चिकित्सक भी नये टीबी मरीज को खोज कर सिस्टम से जोड़ता है तो उसे सूचनादाता के तौर पर 500 रुपये दिये जाते हैं । ऐसे मरीज का इलाज पूरा होने जाने पर चिकित्सक को 500 रुपये और भी दिये जाते हैं ।

इसके अलावा टीबी मरीज को दवा खिलाने वाले ट्रिटमेंट सपोर्टर को भी मरीज के ठीक होने पर 1000 रुपये देने का प्रावधान है। अगर ट्रिटमेंट सपोर्टर ड्रग रेसिस्टेंट (डीआर) टीबी के मरीज को दवा खिलाता है और मरीज ठीक हो जाता है तो 5000 रुपये देने का प्रावधान है। ट्रिटमेंट सपोर्टर की भूमिका आशा कार्यकर्ता के अलावा कोई गैर सरकारी व्यक्ति भी निभा सकता है ।

जिले में जनवरी 2022 से लेकर मार्च 2023 तक 1048 ट्रिटमेंट सपोर्टर ने टीबी मरीजों को दवा खिलाया और इसके लिए उनके खाते में 8.50 लाख रुपये का भुगतान किया गया । इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस की थीम है-हां, हम टीबी को हरा सकते हैं। इस थीम का अनुसरण कर टीबी उन्मूलन में सभी को सहभागी बनना है।

डॉ दूबे ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक की खांसी टीबी हो सकती है । अगर खांसी की समस्या एचआईवी ग्रसित, मधुमेह ग्रसित, शराब या धुम्रपान करने वाले, जोखिम वाले स्थान जैसे ईंट भट्ठों, धुल मिट्टी में कार्य करने वालों में दो सप्ताह से कम की भी है तो टीबी की आशंका है। ऐसे सभी लोगों को टीबी की जांच अवश्य करवानी चाहिए । बलगम से जांच की सुविधा सभी सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों पर उपलब्ध है । जिले में टीबी के 119 मरीज ऐसे मिले हैं जिनमें एचआईवी की भी पुष्टि हुई है । इसी प्रकार 464 मरीज ऐसे पाए गये जिनमें टीबी के साथ साथ मधुमेह की भी समस्या मिली ।

जनपद में 91 एचआईवी मरीज जांच के बाद टीबी से भी ग्रसित मिले । इसलिए सहरूग्णता की स्थिति में टीबी जांच अवश्य कराना है । प्रत्येक टीबी मरीज के सहरुग्णता की जांच का भी सरकारी अस्पतालों में प्रावधान है। टीबी के अन्य लक्षणों में भूख न लगना, रात में बुखार आना, पसीने के साथ बुखार आना और तेजी से वजन घटना शामिल है । पल्मनरी टीबी सिर्फ फेफड़े में होती है और यह संक्रामक है, जबकि एक्सट्रा पल्मनरी टीबी नाखून और बाल छोड़ कर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है ।

टीबी मरीज के प्रत्येक निकट सम्पर्की की टीबी जांच आवश्यक है और ऐसे निकट सम्पर्की में टीबी न मिलने पर भी टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी (टीपीटी) के तहत बचाव की दवा खानी है । जनवरी 2022 से मार्च 2023 तक 22432 लोगों को टीपीटी दी जा चुकी है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शुरू हुई टीबी जनजागरूकता रैली शास्त्री चौक, गोलघर, घोष कम्पनी होते हुए जिला क्षय रोग केंद्र पर आकर समाप्त हुई। रैली में गंगोत्री देवी महिला महाविद्लाय की एनसीसी से जुड़ी छात्राएं, ट्रेनिंग स्टॉफ नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, स्वयंसेवी संस्था जीत टू, वर्ल्ड विजन इंडिया, टीबी चैम्पियन, पीपीएसए और सीफार के प्रतिनिधिगण भी शामिल हुए । जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और विभिन्न संस्थानों में टीबी दिवस पर अलग अलग प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन हुए । स्वास्थ्य इकाइयों पर लोगों ने वाराणसी से प्रधानमंत्री का वर्चुअल सम्बोधन देखा । इसके अलावा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की टीम से उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, डीपीसी धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक एएन मिश्रा व मिर्जा आफताब बेग ने इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर), मंडलीय कारागार और मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्लाय में जाकर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में संवेदीकरण किया ।

इस अवसर पर टीबी विभाग के सभी ब्लॉक के कर्मचारियों ने मोटर साईकिल रैली भी निकाला । आयोजन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकार डॉ नंद कुमार, डॉ एके चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, डीएचईआईओ केएन बरनवाल, निजी चिकित्सक डॉ नदीम अर्शद, चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील सिंह, राजेश सिंह, केके शुक्ला, कमलेश कुमार गुप्ता, शक्ति पांडेय, अमित श्रीवास्तव, विनय गुप्ता, गोबिंद, मयंक, सद्दाम, अमित मिश्रा, अभयनंदन, इमाम अली, दीनानाथ, आरपी भारती, ओम प्रकाश, भरत, स्वतंत्र कुमार, अजीत कुमार पांडेय, धीरज बहादुर शाही, केशव धर दूबे, मनीष तिवारी, संजय सिन्हा समेत जिला क्षय रोग केंद्र के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।

छह लक्षणों पर दें ध्यान

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद यादव ने कहा कि छह ऐसे लक्षण हैं जिन पर खासतौर से ध्यान देना है और इनके दिखने पर टीबी की जांच अवश्य करानी है । दो हफ्ते या उससे ज्यादा की खांसी, बार बार बुखार आना, वजन में लगातार कमी, भूख न लगना, रात में पसीना आना और सीने में दर्द टीबी हो सकती है। टीबी की समस्या बड़ों के साथ साथ बच्चों में भी हो सकती है। जनवरी 2022 से लेकर मार्च 2023 तक टीबी के 2319 रोगी 18 वर्ष से कम उम्र के पाए गये । इलाज के बाद 1558 बाल रोगी ठीक हो चुके हैं और बाकी का इलाज जारी है । टीबी मरीज को गोद लेने वालों को निक्षय मित्र के तौर पर पंजीकृत कर उन्हें सम्मानित किया जाता है। लोगों को चाहिए कि वह स्वेच्छा से मरीज को गोद लेने के लिए आगे आएं और उन्हें पोषक सामग्री व मानसिक सम्बल प्रदान करें ।

Gorakhpur

Mar 24 2023, 17:01

*गुरु गोरक्षनाथ आरती समिति द्वारा चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन पुरानी पेंशन बहाली हेतु व्यासपीठ से लगाई अर्जी : रूपेश*

गोरखपुर। गोरक्षनाथ आरती समिति द्वारा वर्डघाट रामलीला मैदान गोरखपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद रूपेश कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक पांडे ने श्रीमदभागवत कथा का रसपान किया तथा मंच पर जाकर व्यासपीठ पर विराजमान पूज्य महाराज जी से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने हेतु अर्जी लगाया, तत्पश्चात पूज्य महाराज जी ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होने का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज भगवत शरण में जाकर पुरानी पेंशन के लिए अर्जी लगाया हूं और उम्मीद हम सभी की मनोकामना शीघ्र पूरी होगी।

उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि हम सभी गीता के उपदेश का अनुसरण कर रहे हैं।गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि धर्मो रक्षति रक्षति: अर्थात जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी स्वय: रक्षा करता है, इसलिए हमें उम्मीद है कि व्यासपीठ के आशीर्वाद से पुरानी पेंशन बहाल होगी।

Gorakhpur

Mar 24 2023, 16:58

कायस्थ विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की पत्रकार वार्ता कहा कायस्थ समाज 26 मार्च को करेगा रैली

गोरखपुर। कायस्थ विकास परिषद स्वाभिमान रैली एवं महासम्मेलन के संदर्भ में महानगर के विजय चौक स्थित एक स्थानीय होटल में कायस्थ विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य राजीव सिन्हा ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि परिषद विगत कई वर्षों से संपूर्ण देश व प्रदेश में कायस्थ समाज में राजनैतिक उदासीनता को दूर कर राजनैतिक चेतना का अलख जगाने का कार्य कर रहा है।

जिसके क्रम में आगामी 26 मार्च को एक विशाल कायस्थ स्वाभिमान रैली का आयोजन असुरन चौक से लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रारंभ होगा। वही शास्त्री चौक पर पहुंचकर स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद गोरखपुर क्लब पहुंचेगी और जहां पर महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

वही कायस्थ विकास परिषद के संरक्षक ध्रुव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महानगर के कायस्थ समाज के सभी सम्मानित लोगों से आग्रह है कि वह अधिक से अधिक संख्या में रैली व महासम्मेलन में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाए।

इस मौके पर परिषद के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वर्मा, डॉ राजीव वर्मा डॉ सुरेंद्र लाल अतुल सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कायस्थ विकास परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

Gorakhpur

Mar 23 2023, 17:54

*ठहरने खाने ट्रांसपोर्ट की मुकम्मल रहेगी व्यवस्था कमिश्नर*


गोरखपुर।रामगढ़ ताल झील में अप्रैल में आयोजित होने वाले ‘यूनिवर्सिटी जल क्रीड़ा नेशनल गेम्स प्रतियोगिता का मेजबानी करेगा जिसकी तैयारी को लेकर मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी मंडल आयुक्त सभागार में खेल से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे वॉटर स्पोर्ट्स जल क्रीड़ा प्रतियोगिता (रोइंग )में भाग लेने आ रहे खिलाड़ियों खेल प्रेमियों कोचों को रहने ठहरने ट्रांसपोर्ट की किसी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए उनको रहने ठहरने सहित अन्य संसाधनों की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए।’

यहां देशभर के यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे खिलाड़ी न केवल अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे बल्कि इस ताल की खूबसूरती से जुड़ा अपना अनुभव साझा करने के साथ अपने-अपने क्षेत्र में इसकी ब्रांडिंग में भागीदार बनेंगे विश्वविद्यालयों का वॉटर स्पोर्ट्स जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन अप्रैल माह में रामगढ़ ताल झील में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है इसमें देश के 500 से अधिक विश्वविद्यालयों के नेशनल गेम्स में प्रतिभागी सम्मिलित होकर अपने-अपने प्रतिभा का करतब दिखाएंगे।

इस विषय में कमिश्नर ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि भाग लेने वाले जल क्रीड़ा खिलाड़ियों को रहने-खाने, ट्रांसपोर्ट आदि किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।आज पर्यटन केंद्र के रूप में देशभर में ख्याति बटोर रहा गोरखपुर का रामगढ़ताल वॉटर स्पोर्ट्स (जल क्रीड़ा) का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करेगा उत्तर प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी रोइंग प्रतियोगिता रामगढ़ ताल में कराई जाएगी जिसके सफल आयोजन के लिए मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने संबंधित अधिकारियों के साथ जिला क्रीड़ा अधिकारी आबिद हैदर को निर्देशित किया कि आने वाले खिलाड़ियों के रहने खाने, वाटर स्पोर्ट्स तक पहुंचने के लिए मुकम्मल साधनों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि यहां देशभर के यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे खिलाड़ी न केवल अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे बल्कि इस ताल की खूबसूरती से जुड़ा अपना अनुभव साझा करने के साथ अपने-अपने क्षेत्र में इसकी ब्रांडिंग में भागीदार बनेंगे यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप

जल आधारित पेशे से जुड़े नाविकों के लिए भी यहां नौका दौड़ प्रतियोगिता की कार्ययोजना बनाई गई थी जिसे वॉटर स्पोर्ट्स आयोजित करके खिलाड़ियों के सपने को साकार किया जा रहा है

दरअसल, रामगढ़ताल 1700 एकड़ में फैला कभी पूरी तरह उपेक्षित और गंदगी का पर्याय बना हुआ था

किन्तु 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इसका कायाकल्प कर पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए इसे बड़ा पर्यटन केंद्र बना दिया है।

ताल क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स की असीम संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री यहां प्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र के पहले करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बने वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन मुख्यमंत्री 30 दिसंबर 2021 को कर चुके हैं ताल से बिलकुल सटे होने के कारण यहां विभिन्न प्रकार की बोटिंग, वाटर बाइकिंग, स्कीइंग आदि की सुविधा भी विकसित की गई है नाविकों के लिए नौका दौड़ और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत रोइंग प्रतियोगिता गोरखपुर में अप्रैल में होगा।खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश को मिली है बैठक में सीडीओ संजय कुमार मीना अपर आयुक्त रामआसरे जिला खेल अधिकारी आविद हैदर नंदू मिश्रा जीडीए सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Gorakhpur

Mar 23 2023, 17:51

किन्नर गोलीकाण्ड, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के धधसरा चौकी अंतर्गत क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नरों ने तान्या किन्नर पुत्री ओमप्रकाश किन्नर निवासी भीमापार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मार कर घायल कर दिया गया था घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को सहजनवा पुलिस ने अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद भी किन्नरों ने सहजनवा थाने पर गिरफ्तारी को लेकर रोड जाम कर आम जनमानस को परेशान करने का कार्य किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि तानिया किन्नर के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले किन्नरों के सहयोगियों रणविजय यादव पुत्र राम प्यारे यादव निवासी सुरदही थाना सहजनवा गोरखपुर दुर्गेश मद्धेशिया पुत्र स्वर्गीय हरकेश गुप्ता निवासी केशवपुर थाना सहजनवा गोरखपुर रवि यादव पुत्र जगनरायण यादव निवासी बडी सुरौली थाना कोतवाली खलीलाबाद संत कबीर नगर को गिरफ्तार किया।

इससे पूर्व एक अज्ञात अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण रामकरन भारती उर्फ प्रिया किन्नर तथा तान्या किन्नर के बीच क्षेत्र बंटवारे को लेकर 6 माह पूर्व काफी विवाद हुआ था उस विवाद में तान्या किन्नर, प्रिया किन्नर का कुछ क्षेत्र अपने हिस्से में ले लिया था इसी बात से प्रिया किन्नर, तान्या किन्नर से नाराज थी ।

तब तान्या किन्नर को रास्ते से हटाने के लिए प्रिया किन्नर ने अपने गुरु किरन किन्नर से अनुमति लेकर, अपने पुरुष मित्र (कथित पति) रणविजय यादव और तान्या किन्नर के पूर्व ड्राइवर दुर्गेश मद्धेशिया (जिसे फरवरी माह से तान्या ने अपनी ड्राइवरी से निकाल दिया था) तथा दुर्गेश मद्धेशिया के पुराने मित्र रवि यादव पुत्र जगनारायण यादव जो दुर्गेश से ट्रेन में चना बेचते समय करीब 06 वर्ष पहले मिला था व अतुल दूबे (रणविजय का मित्र), संगम, सोनू मिलकर घटना को अन्जाम दिये ।

घटना के वक्त दुर्गेश मद्धेशिया मोटर साइकिल पल्सर चला रहा था तथा रणविजय यादव पल्सर पर पीछे बैठा था । रणविजय ने ही तान्या किन्नर को जान से मारने के इरादे से पीछे से गोली मार दिया था तथा HF डीलक्स मोटर साइकिल पर अतुल दूबे तथा संगम नामक युवक सवार थे व सुपर स्पलेन्डर मोटर साइकिल पर सोनू व रवि यादव सवार थे जो घटना के समय शामिल थे।

अबे इन किन्नरों की गिरफ्तारी से क्षेत्र बंटवारे को लेकर हुए विवाद शांत होने की प्रबल संभावना है। प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सीओ कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह रहे मौजूद।